हरिद्वार। गंगनहर में नहाने का वीडियो बनाने के चक्कर में एक युवक की डूबने से मौत हो गई। जब तक लोग कुछ समझ पाते तब तक युवक डूब चुका था। पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है।
पुलिस के अनुसार रविवार 15 जून को 40 वर्षीय युवक विकास निवासी पंजाबी बाग सहारनपुर उत्तर प्रदेश अपने दोस्तों के साथ हरिद्वार आया हुआ था। घूमने-फिरने के बाद वह दोस्तों के साथ हरिद्वार जिले के ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र के गंगनहर पहुंचा। इस दौरान विकास ने साथी से वीडियो बनाने को कहा और अपना रैलिंग को पार कर नहर में चला गया। इसके बाद वह पानी में तैरने लगता है। कुछ दूर तैरने के बाद वह रुक गया। उसने वापस रैलिंग को पकड़ने का प्रयास किया लेकिन कामयाब नहीं हो पाया। जब तक उसके साथी और लोग कुछ समझ पाते अधिक गहराई होने के कारण युवक डूब गया। वहीं उसका दोस्त वीडियो बनाता रह जाता है। हादसे की यह पूरी घटना मोबाइल में कैद हो गई।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने टीम ने गोताखोरों की मदद से तलाशी अभियान चलाया गया। पुलिस ने बताया कि जहां युवक डूबा था, वहां पर काफी खोजबीन के बाद भी युवक का कहीं कुछ पता नहीं चला। सोमवार को फिर सर्च अभियान चलाया गया। विकास का शव पास के पथरी हाउस के पास से मिला। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है।
