होटल में मिला युवा कारोबारी का शव

हिमांशु वर्मा, फाइल फोटो।

Spread the love

अल्मोड़ा। गंगोलीहाट के एक सर्राफा व्यवसायी का अल्मोड़ा के होटल में शव मिला। पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है।
जानकारी अनुसार 30 वर्षीय हिमांशु वर्मा गरमपानी में सर्राफा का कारोबार करता था। परिजनों ने बताया कि हिमांशु 15 दिन पहले काम के सिलसिले में अल्मोड़ा आया हुआ था। कुछ दिनों से वह अल्मोड़ा के मालरोड स्थित एक होटल में रह रहा था। गुरुवार देर शाम होटल के कर्मचारियों ने पुलिस को सूचना दी कि हिमांशु अचेत अवस्था में होटल के कमरे में पड़ा हुआ है। सूचना पर पहुंची पुलिस उसे अस्पताल ले गई, जहां डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस के अनुसार प्रथम दृष्टया मामला सुसाइड का का लग रहा है। शव का पाेस्टमार्टम कराया गया है। रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता चल पाएगा।
मूल रूप से पिथौरागढ़ जिले गंगोलीहाट पूरन लाल वर्मा का परिवार चार-पांच दशक से गरमपानी में सर्राफा कारोबार चलाता था। कुछ साल से कारोबार की जिम्मेदारी 30 वर्षीय बेटे हिमांशु वर्मा ने उठा ली।