रुद्रप्रयाग। केदारनाथ में पहाड़ी से गिरे पत्थर की चपेट में आने से दो मजदूरों की मौत हो गई। जबकि एक मजदूर घायल हो गया। डीडीआरएफ ने रेस्क्यू कर घायालों को उपचार के लिए गौरीकुंड पहुंचाया।
जानकारी के अनुसार बुधवार सुबह केदारनाथ पैदल मार्ग जंगलचट्टी के पोल नंबर 153 के समीप के समीप पहाड़ी से पत्थर गिर गया। पत्थर गिरने से पांच लोग इसकी चपेट में आ गए। हादसे में पालकी मजदूर 18 वर्षीय नितिन कुमार पुत्र रावेल सिंह और चंद्रशेखर जिला डोडा जम्मू कश्मीर की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि पालकी मजदूर संदीप कुमार पुत्र दया कृष्णा और नितिन मन्हास पुत्र मनजीत जिला डोडा जम्मू कश्मीर एवं यात्री आकाश चितरीय पुत्र दामोदर दास निवासी भावनगर गुजरात घायल हो गया। जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार ने बताया कि सभी घायलों एवं मृतकों को गौरीकुंड पहुंचा दिया गया है जहां घायलों का उपचार किया जा रहा है।
