कथित बाबा ने अश्लील वीडियो दिखाकर पांच लाख रुपए ऐंठे

Spread the love

रुद्रपुर। दो महिलाओं ने एक कथित बाबा पर रुपए ऐंठने का आरोप लगाया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज लिया है। बाबा पहले भी दुष्कर्म और रुपए ठगने के आरोप में जेल जा चुका है।

जानकारी के अनुसार रुद्रपुर की एक महिला ने पुलिस को बताया कि वर्ष 2017 में एक हादसे की वजह से उनके पति कोमा में चले गए थे। इसी इसी वर्ष वह अपने बहन के घर बिलासपुर से रुद्रपुर वापस आ रही थी। बिलासपुर में वाहन के इंतजार के दौरान नाम राम भगत निवासी रम्पुरा ने उसे अपनी कार में लिफ्ट दी। इस दौरान अपने पति की बीमारी की बात उसे बताई। जिसके बाद उसने अपने ऊपर दिव्य शक्ति आने की बात बाते हुए उसके पति को ठीक करने का आश्वासन दिया। रुद्रपुर पहुंचकर कार चालक ने महिला का मोबाइल नंबर ले लिया। इसके तीसरे दिन राम भगत ने महिला को बताया कि उसके घर की जमीन में धन गढ़ा हुआ है। इसके लिए उसने दस लाख रुपये की मांग की। 21 मार्च की शाम राम भगत उनके घर आया। उसने महिला को कमरे से बाहर भेज दिया। कुछ देर बाद राम भगत के आवाज देने पर जब महिला ने अंदर जाकर देखा तो कमरे की टाइल्स टूटी हुई थी और जमीन में गड्ढा किया हुआ रखा था। गड्ढे में एक मरे हुए सांप की कुंडली में सोने के सिक्के थे। महिला ने आरोप है कि आरोपी ने कुछ उच्चारण करते हुए उसके साथ अश्लील हरकतें की। विरोध करने पर दिव्य शक्ति से उसके बच्चों को समाप्त करने की धमकी दी। आरोप है कि इस दौरान उसने महिला के साथ दो बार दुष्कर्म किया। इसके बाद कुछ दिन में गढ़ा धन मिल जाने की बात कहकर चला गया। 

महिला ने बताया कि घटना के अगले दिन उसने उसे तीनपानी पर बुलाया। जहां अपने मोबाइल पर उसकी अश्लील वीडियो को वायरल करने की धमकी देकर पांच लाख रुपये की मांग की। लोक-लज्जा के डर से उसने घर में रखे पांच लाख रुपये उसको दे दिए। पीड़िता ने कुछ दिन पूर्व भी राम भगत ने उसे बुलाकर वीडियो वायरल करने की फिर धमकी दी है। आरोप है कि उसने कई और महिलाओं के साथ इसी तरह की घटना को अंजाम दिया है

वहीं दूसरी ओर क्षेत्र की ही निवासी एक और महिला ने भी आरोपी राम भगत के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी है। महिला ने बताया कि उसकी बेटी अक्सर बीमार रहती थी। एक दिन उसकी बेटी कथित बाबा राम भगत के पास गई थी। बेटी को घर में धन गढ़ा बताकर वह उसके घर आया। कमरे में गड्ढा खोदने के बाद 151 बकरों की बलि देने के लिए उसने उसे चार लाख रुपये दिए। गड्ढे में कुछ नहीं मिलने पर रकम वापस करने की मांग करने पर वह उसको जान से मारने की धमकी देने लगा।