आरएसएस के शिक्षा वर्ग का समापन आज

Spread the love

हल्द्वानी। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ उत्तराखंड के संघ शिक्षा वर्ग का समापन समारोह सोमवार को एपीएस सीनियर सैकेन्ड्री स्कूल लामाचौड़ में सायं 5ः30 बजे से प्रारंभ होगा। समापन समारोह की अध्यक्षता उच्चतम न्यायालय के पूर्व न्यायाधीश न्यायमूर्ति प्रफुल्ल चन्द्र करेंगे, जबकि मुख्य वक्ता संघ के अखिल भारतीय सह सेवा प्रमुख राजकुमार मटाले होंगे। जिला संघ संचालक डा. नीलाम्बर भट्ट और सर्वाधिकारी संघ शिक्षा वर्ग शिवराज सिंह ने आम जन से आम जन से अपील की है कि वे समापन कार्याक्रम में देश के आंतरिक एवं वाह्य स्थितियों पर संघ दृष्टिकोण का सारगर्भित उद्बोधन सुनने के सपरिवार और ईष्ट मित्रों सहित पधारें।