रुद्रपुर। रेलवे ट्रैक पर लोहे की अर्थिंग पत्तियां रखकर ट्रेन पलटाने की साजिश को रेलवे सुरक्षा बुल (आरपीएफ) और राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) ने नाकाम कर दिया। टीम ने अर्थिंग पत्तियों को कब्जे में लेकर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार मंगलवार को सुबह करीब नौ बजे टीआरडी स्टाफ ने स्टेशन अधीक्षक जेपी मीणा को जानकारी दी कि गूलरभोज रेलवे स्टेशन से मात्र तीन सौ मीटर की दूरी पर रेलवे ट्रैक पर लोहे की अर्थिंग पत्तियां रखी गई हैं। सूचना पर आरपीएफ और जीआरपी फोर्स मौके पर पहुंची। टीम ने गूलरभोज-लालकुआं रेलवे ट्रैक पर पोल संख्या 38 ठंडी नाला के बीच में रेल पटरियों पर लोहे की अर्थिंग पत्तियां रखी दिखी। स्टेशन अधीक्षक ने मामले को गंभीरता से लेते हुए इसकी सूचना तत्काल आरपीएफ व जीआरपी को दी। मौके पर पंहुचे आरपीएफ कमांडेंट, निरीक्षक और थानाध्यक्ष जीआरपी काठगोदाम नरेश कोहली, प्रभारी लालकुआं, एसटीएफ टीम कुमाऊं परिक्षेत्र मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने रेलवे ट्रैक से लोहे की पत्तियों को हटाया। रेलवे कर्मियों की माने अगर इस बीच ट्रेन आ जाती तो बड़ी दुघर्टना हो सकती थी। स्टेशन अधीक्षक जेपी मीणा ने बताया की इस बीच किसी भी ट्रेन का संचालन बाधित नहीं हुआ।
