गुलदार के हमले में वृद्धा की मौत

Spread the love

हल्द्वानी/रुद्रप्रयाग। जनपद रुद्रप्रयाग के मखेत ग्राम में एक वृद्धा को गुलदार ने मार डाला। वन विभाग के ऑल अफसरों ने गुलदार को मानने के आदेश दे दिए हैं।

ब्लॉक जखोली के अंतर्गत मखेत ग्राम आश्रम तोक निवासी 65 वर्षीय रामेश्वरी देवी पत्नी कैलाश सिंह बुटोला पर मंगलवार शाम करीब 7:30 एक गुलदार ने हमला कर दिया। गुलदार वृद्ध को घसीटते हुए जंगल की ओर ले गया। बताया जा रहा है की घटना के वक्त रामेश्वरी देवी घर के पास अकेली थीं। सूचना के बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। महिला का शव घर से दूर जंगल में मिला। घटना के बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया। ग्रामीणों ने इस घटना पर रोष जताया है।

बता दें कि विगत 30 में को कांडा गांव में एक गुलदार ने रूपा देवी पर हमला कर उन्हें अपना निवाला बनाया था।