उत्तराखंड की प्रतिभाओं को मंच देगा “आंख्यों में बसायूं”

Spread the love

हल्द्वानी। रिदम एंड मेलोडी सिंडिकेट प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले बनी एल्बम “आंख्यों में बसायूं” को लेकर मीडिया हाउस के कोऑर्डिनेटर अजय देव सिंह ने बताया कि एल्बम बनाने का उद्देश्य उत्तराखंड के कलाकारों को एक मंच प्रदान करना है। इससे राज्य की गुमनाम प्रतिभाओं को एक शानदार प्लेटफार्म मिलेगा।

तिकोनिया स्थित है बैंक्विट हॉल में उन्होंने पत्रकार वार्ता के दौरान बताया कि एल्बम में एक प्रेम भरा गीत “पहाड़ों की पगडंडी” का उद्देश्य प्रतिभाओं को प्लेटफार्म करने के साथ ही प्रदेश में पर्यटन को बढ़ावा देना है। गीत में कुमाउंनी, गढ़वाली और हिंदी का समिश्रण है ताकि पूरे देश भर में यहां की संस्कृति वह परंपराओं का प्रचार प्रसार हो सके। एल्बम के सिंगर देहरादून के देव सारेश्वर वह शिवांगी नेगी हैं। एल्बम में अभी नहीं अभिनय देवसारेश्वर व पिथौरागढ़ की रेनू कुवंर ने किया है। एल्बम का निर्देशन विजय भारती वह कैमरामैन महेश पाल हैं। इसकी शूटिंग मसूरी, भीमताल, नैनीताल, रानीखेत, टिहरी व देहरादून में हुई है आगे भी शूटिंग होनी है।

पत्रकार वार्ता के दौरान अजय सिंह निर्माता आशीष भारद्वाज एवं अभिषेक कल्याणी भी मौजूद थे।