अल्मोड़ा। पानी मांगने पर गाजियाबाद निवासी दूसरी जाति के जमाई से मारपीट करने का 22 दिन पुराना मामला सामने आया है। अब शनिवार को पीड़ित जमाई की तहरीर के आधार पर पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ एससीएसटी सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया है।
जानकारी के अनुसार भतरौंजखान थाना क्षेत्र में रवि कुमार का ससुराल है। गाजियाबाद के खोड़ा कॉलोनी रवि कुमार ने तहरीर में बताया कि वह जाटव जाति से है। अक्टूबर 2021 में उसका विवाह भावना बिष्ट के साथ आर्य समाज कविनगर गाजियाबाद में दोनों परिवारों की सहमति से हुआ था। रवि के अनुसार 10 मई को उसकी पत्नी अपने ससुराल ढोड़ी फेर भतरौंजखान आई थी। इसके बाद 14 मई को वह भी अपने ससुराल आया था। जब वह ससुराल पहुंचा तो उसकी पत्नी के पत्नी की बहन ने उसे पानी पिलाया। उसको पानी देने के बाद पत्नी की ताई कांती देवी, ताऊ बालम सिंह और चचेरे भाई कपिल ने उसे जूते-चप्पलों से पीटते हुए जातिसूचक शब्द बोले। साथ ही उसके साथ गाली गलौज की। इसके बाद ससुर व अन्य लोगों ने उसे बचाया और अगले दिन गाजियाबाद के लिए रवाना किया। घटना के 22 दिन बार पीड़ित जमाई ने थाने पहुंचकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। पुलिस के अनुसार तीन के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। जांच शुरू कर दी है।
