सड़क हादसे में बरेली निवासी युवक की मौत

Spread the love

हल्द्वानी। उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय के पास एक अनियंत्रित बाइक नहर में जा गिरी। हादसे में एक युवक की मौत हो गई जबकि एक अन्य युवक घायल हो गया।

जानकारी के अनुसार बरेली के किला छावनी निवासी 32 वर्षीय प्रभात कुमार पुत्र महेंद्र पाल अपने दोस्त के साथ हल्द्वानी आया था। रात करीब 11:00 दोनों दोस्तों ने बरेली रोड स्थित एक रेस्टोरेंट में खाना खाया। खाना खाने के बाद दोनों युवक उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय तीनपानी से रामपुर रोड देवलचौड़ की ओर आ रहे थे। इस दौरान विश्वविद्यालय के गेट के पास बाइक अनियंत्रित होकर नहर में जा गिरी। हादसे में प्रभात के सिर पर गंभीर चोट आई। दोनों युवकों को चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। जहां उपचार के दौरान प्रभात की मौत हो गई जबकि उसके एक अन्य साथी का उपचार किया जा रहा है।