हेमकुंड साहिब में पांच इंच से अधिक बर्फबारी
हल्द्वानी। सिखों के तीर्थ हेमकुंड साहिब में रविवार को तेज हवाओं के साथ बर्फबारी शुरू हुई। जिसके बाद देर शाम तक यहां लगभग पांच इंच से अधिक बर्फ जम गई।
हेमकुंड साहिब के 25 मई को कपाट खुलने के बाद से अभी तक 17,500 से अधिक तीर्थयात्री दर्शन कर चुके हैं। रविवार को हेमकुंड साहिब में 2195 तीर्थयात्रियों ने पहुंचकर दरबार साहिब में मत्था टेका।
