हल्द्वानी। जीवन और मौत से जूझ रही पैन्सीटोपेनिया नामक गंभीर बीमारी की रोगी के लिए पूरा परिवार परेशान है। जिस मां को अपने बच्चों का पालन पोषण करना चाहिए था वह मां बिस्तर पर पड़ी हुई।
हल्द्वानी के कुसुमखेड़ा निवासी प्रेमा बसोला की 35 वर्षीय बेटी दीपा पांडे पैन्सीटोपेनिया नामक बीमारी से पीड़ित है। पैन्सीटोपेनिया (Pancytopenia) एक ऐसी स्थिति है जिसमें शरीर में तीनों प्रकार की रक्त कोशिकाएं – लाल रक्त कोशिकाएं, सफेद रक्त कोशिकाएं और प्लेटलेट्स कम हो जाती हैं। वर्तमान में दीपा पांडे का इलाज सुशीला तिवारी चिकित्सालय में चल रहा था। लेकिन चिकित्सालय में सविधाओं के अभाव में चिकित्सकों ने उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया है। आर्थिक रूप से कमजोर परिवार को मदद की जरूरत है।
इस कठिन परिस्थिति में दीपा और उसके परिवार वालों ने सामाजिक राजनीतिक संगठनों और आम जनता से मदद की गुहार लगाई है।
आप मोबाइल नंबर 80571 73533 पर संपर्क कर सकते हैं।
