पूर्व क्रिकेटर और उनके बेटे के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज

Spread the love

हल्द्वानी। न्यायालय के आदेश पर पूर्व भारतीय क्रिकेटर मनोज प्रभाकर और उनके बेटे रोहन प्रभाकर के खिलाफ धोखाधड़ी के आरोप में पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। हल्द्वानी के कारोबारी की तहरीर के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। 

हल्द्वानी के जसविंदर सिंह ने बताया कि उनकी श्री गुरुनानक इंटरप्राइजेज फर्म सुपर स्टॉकिस्ट का काम करती है, जो एफएमसीजी कंपनियों का फैक्ट्री से माल लेकर कुमाऊं में सप्लाई करती है। पूर्व भारतीय क्रिकेटर मनोज प्रभाकर और उसके बेटे रोहन प्रभाकर की नेचुरंस हर्बल प्राइवेट लिमिटेड कंपनी सौंदर्य उत्पाद बनाती थी। उन्होंने आरोप लगाया कि उन्हें ढाई लाख रुपये लेकर उन्हें कुमाऊं का डिस्ट्रीब्यूटर बनाकर ब्लैंक चेक लेकर माल दे दिया। शुरुआत में मनोज प्रभाकर और उनके बेटे की कंपनी माल भेजती रही, लेकिन उन्होंने अपनी कंपनी अचानक बंद कर दी, जिससे उनका पुराना माल बाजार में फंस गया। साथ ही पूर्व क्रिकेट और उनके बेटे की कंपनी की मार्केटिंग हेड ने बाजार से सीधे माल का रुपया उठा लिया। जसविंदर ने बताया कि उनके ब्लैंक चेक और ढाई लाख रुपये भी नहीं लौटाए गए हैं। 

जसविंदर के अनुसार उन्होंने एसएसपी, सीओ कार्यालय और कोतवाली में इसकी शिकायत की, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। जिसके बाद उन्होंने कोर्ट की शरण ली। कोतवाल राजेश कुमार यादव ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। बता दें कि इससे पूर्व भी मनोज प्रभाकर के खिलाफ कारोबारी नीरज कुमार शुक्ल, निवासी पुरानी सब्जी मंडी, लखनऊ ने 11.44 लाख रुपये की धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कराया था।