युवकों ने डॉक्टर से की मारपीट, तहरीर दर्ज

Spread the love

रुड़की। घायल युवक की मौत से गुस्साए दो युवकों ने इमरजेंसी में तैनात चिकित्सक के साथ मारपीट की। अस्पताल के स्टाफ ने डॉक्टर बचाया। इस दौरान युवकों ने तोड़फोड़ का प्रयास भी किया। पीड़ित चिकित्सक ने आरोपी व उसके एक साथी के खिलाफ तहरीर दी है।
     रुड़की के भगवानपुर क्षेत्र में सोमवार रात एक घायल हुए युवक को आपताकालीन सेवा 108 से उपचार के लिए सिविल अस्पताल की इमरजेंसी में लाया गया था। उपचार के दौरान चिकित्सक को पता चला कि उसकी मृत्यु हो चुकी है। इस पर शव को मोर्चरी में भिजवा दिया गया। आरोप है कि उसी दौरान एक युवक गुस्से में इमरजेंसी कक्ष में आया और उसने वहां रखी कुर्सियां फैंकनी शुरू कर दी। दरवाजे का शीशा भी तोड़ दिया।
आरोप है कि इमरजेंसी में तैनात इमरजेंसी ऑफिसर डॉ. एजाज से मारपीट शुरू कर दी। युवक के साथ एक और युवक भी था। पहले तो वह बीच बचाव कर रहा था। लेकिन बाद में उसने भी चिकित्सक पर हमला कर दिया। अस्पताल स्टाफ ने बड़ी मुश्किल से चिकित्सक को बचाया। बाद में दोनों युवक वहां से चले गए। मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. अरविंद कुमार मिश्रा ने बताया कि मामले में पीड़ित चिकित्सक की ओर से गंगनहर कोतवाली में तहरीर दी गई है। पुलिस को पूरी घटना का सीसीटीवी फुटेज भी उपलब्ध करा दिया गया है।
     गंगनहर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक आरके सकलानी ने बताया कि मामले की तहरीर आ गई है। जांच पड़ताल कर मुकदमा दर्ज किया जाएगा। सीसीटीवी कैमरे की फुटेज से आरोपी व उसके साथी को चिह्नित करने का प्रयास किया जा रहा है।