तिलाडी नरसंहार की बरसी पर दी श्रद्धांजलि 

Spread the love

तिलाडी नरसंहार की बरसी पर दी श्रद्धांजलि

बागेश्वर। हिन्दी पत्रकारिता दिवस के अवसर पर श्रीनौला बागेश्वर में एक बैठक का आयोजन किया गया। इस दौरान 30 मई 1930 को हुए तिलाडी नरसंहार की बरसी पर भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई। बैठक की अध्यक्षता करते हुए किशन सिंह मलड़ा ने कहा कि विचारों में पारदर्शिता के साथ पत्रकारिता को आगे बढ़ाना होगा। जिससे समाज में नए आयाम स्थापित हो सके। उन्होंने कहा कि समाज में पत्रकार की भूमिका देश के चौथे स्तंभ के अनुरूप ही होनी चाहिए। पत्रकारिता में मानवीय एवं सामाजिक सहयोग को समझना जरूरी है। कहा कि पत्रकार स्वयं उत्पीड़क ना बने। उसे अतिसार से हमेशा दूर रहेना चाहिए। मालड़ा कहा कि पर्यावरण एवं जल संरक्षण के लिए हमें एकजुट होना होगा। उन्होंने कहा कि ऊर्जा के समग्र उपयोग के साथ ही पर्यावरणीय प्रभाव को कम करने के लिए जल संरक्षण आवश्यक है।

बैठक में वरिष्ठ पत्रकार रमेश कर्षक, रमेश प्रकाश ‘पर्वतीय’, शैलेंद्र सिंह चौहान, रमेश पाठक, लता प्रसाद, आदि लोग मौजूद रहे।