हल्द्वानी। उत्तराखंड श्रमजीवी पत्रकार यूनियन नगर इकाई हल्द्वानी की ओर से पत्रकारिता दिवस पर एक गोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ पत्रकार एवं संगठन के संरक्षक गणेश पाठक ने की।
शुक्रवार को मीडिया सेंटर आयोजित गोष्ठी में वरिष्ठ पत्रकार गणेश पाठक ने पत्रकारिता की चुनौतियों पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि एक समय था जब आंदोलनकारी ही पत्रकार हुआ करता था। वह न केवल समाज का दर्पण होता था बल्कि समाज के हित के लिए सदैव तत्पर रहता था। अपने पत्रकारिता के शुरुआती दिनों के अनुभव को साझा करते हुए उन्होंने बताया कि पहले और अब की पत्रकारिता में काफी अंतर आ चुका है। पहले पत्रकार समाज एवं देश हित में शासन और प्रशासन के विरुद्ध आंदोलन की लड़ाई लड़ते थे। पत्रकार हमेशा सत्ता पक्षी के विरुद्ध विपक्ष के रूप में कार्य करता था। लेकिन वर्तमान में अब स्थिति बिल्कुल बदल गई है उन्होंने वर्तमान समय में पत्रकारिता की स्थिति पर चिंता व्यक्त की। गणेश पाठक ने पत्रकारों से समाज एवं संगठन में आगे आने का आवाहन किया। गोष्ठी में कई पत्रकारों ने अपने विचार साझा किए।
गोष्ठी में वरिष्ठ पत्रकार संजय प्रसाद पंकज सक्सेना पंकज अग्रवाल वंदना आर्य दीपक भंडारी अंजलि पेंट रेहान अंसारी रक्षित टंडन सहित अनेक पत्रकार मौजूद रहे।
