बागेश्वर में सिगरेट मांगने पर भाजपा नेता घायल

Spread the love

बागेश्वर। जनपद के झिरौली क्षेत्र में सिगरेट मांगने को लेकर उपजे विवाद में भाजपा नेता के सिर पर चोट लग गई। पुलिस ने आरोपी और उसके साथियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली है।
जानकारी के अनुसार मामला बागेश्वर के झिरौली पुलिस क्षेत्र के ओखलीसिरौद गांव का है। शनिवार देर शाम बीजेपी सैल के खरेही मंडल संयोजक और ग्राम प्रधान पद के दावेदार संजय कुमार एक दुकान पर बैठे थे। इस दौरान वहां ग्राम प्रधान पद के एक और दावेदार बाला राम पुत्र स्व. दीवान राम पहुंच गए। संजय ने बाला राम से सिगरेट मांगी। जिस पर बाला राम ने सिगरेट दे दी। जब संजय ने बाला राम से दूसरी सिगरेट मांगी तो दोनों में कहासुनी हो गई। कहासुनी मारपीट में तब्दील हो गई। मारपीट के दौरान संजय के सिर पर गहरी चोट लग गई। उन्हें ताकुला के स्वास्थ्य केन्द्र ले जाया गया।
रविवार सुबह खरेही के मंडल अध्यक्ष घनश्याम राणा, महामंत्री नंदन सिंह, मनोज पंत तथा मनीष कुमार थाने पहुंचकर मामला दर्ज कराया। पुलिस ने बताया कि बाला राम, पप्पू लाल पुत्र हरि राम तथा प्रकाश नेपाल के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर ली गई। मामले की जांच की जा रही है।