हल्द्वानी। वरिष्ठ नागरिक जनकल्याण समिति ने कोतवाली के समीप स्थित हनुमान मंदिर के सामने शरबत वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया। इस दौरान वहां पैदल जा रहे राहगीरों के साथ-साथ दोपहिया और चौपहिया वाहन चालकों को शरबत वितरित किया गया। शरबत वितरण से राहगीरों को उमश भरी गर्मी से राहत मिली। शरबत वितरण कार्यक्रम सुबह 10:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक चला।
समिति के अध्यक्ष भुवन भास्कर पांडे ने बताया कि उनकी समिति प्रत्येक वर्ष गंगा दशहरा के अवसर पर शरबत वितरण कार्यक्रम का आयोजन करती है।
शरबत वितरण कार्यक्रम में डीके पांडे महामंत्री, आनंद सिंह भाकुनी, दया किशन, दया किशन पंत, प्रताप सिंह जंतवाल, भगवती बिष्ट, बिशनु सिंह, मोहन सिंह जटवाल, एमसी बुधलाकोटी, प्रमादत्त पांडे शाहिद समिति के सदस्य गण मौजूद रहे।
