हल्द्वानी। श्री श्याम युवा मित्र मंडल संस्था के तत्वाधान में 7 जून को तृतीय भव्य श्री श्याम संकीर्तन महोत्सव का आयोजन होने जा रहा है। एमबी मैदान में सायं 7:00 बजे से होने वाले कार्यक्रम की तैयारियां जोर शोर से चल रही हैं। कार्यक्रम में प्रसिद्ध भजन गायक कन्हैया मित्तल पहली बार हल्द्वानी में अपनी प्रस्तुति देंगे।
कार्यक्रम स्थल पर आयोजित पत्रकार वार्ता में महोत्सव के आयोजक मंडल के अध्यक्ष अंकित पाल व मीडिया प्रभारी वैभव गुप्ता ने बताया कि शाम 7:30 बजे से अखंड ज्योति जलाई जाएगी। रात भर चलने वाले इस विशाल भजन संध्या में श्री खाटू श्याम का अलौकिक दरबार सजाया जाएगा उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में 10 से 15 हजार श्रद्धालुओं की बैठने की व्यवस्था की गई है।
उन्होंने बताया कि श्याम संकीर्तन महोत्सव से पूर्व 7 जून की सुबह 6:00 बजे लटूरिया बाबा मंदिर से भव्य निशान यात्रा निकली जाएगी। यह यात्रा कालाढूंगी चौराहे से होते हुए मुखानी स्थित खाटू श्याम मंदिर पर संपन्न होगी। महोत्सव में प्रख्यात भजन सम्राट श्री खाटू श्याम भक्त कन्हैया मित्तल, विवेक शर्मा और परविंदर पलक श्याम भक्ति की महिमा का सुंदर गुणगान करेंगे तथा अपनी सुरीली मनमोहक आवाज से श्याम भक्तों को भाव विभोर करेंगे। उन्होंने बताया कि महोत्सव में श्री श्याम का अलौकिक श्रृंगार, भव्य दरबार, पुष्प वर्षा, छप्पन भोग और श्री श्याम रसोई का भी आयोजन किया गया है।
अध्यक्ष अंकित पाल और मीडिया प्रभारी वैभव गुप्ता ने संयुक्त रूप से बताया कि श्री श्याम संकीर्तन महोत्सव को लेकर श्रद्धालुओं में गजब का उत्साह दिखाई दे रहा है। उन्होंने बताया कि यह कार्यक्रम पहले से और अधिक भव्य होगा। आयोजकों ने भक्तों से अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर महोत्सव की शोभा बढ़ाने की अपील की।
पत्रकार वार्ता में संजीव कश्यप उपाध्यक्ष, सोनू बेलवाल कोषाध्यक्ष, हर्षित पाल सचिव, कमल पाल उप सचिव, रामू गुप्ता, राहुल भट्ट, पिंकु गुप्ता, राजू प्रजापति, अनिल पाल आदि मौजूद रहे।
