हल्द्वानी। श्याम युवा मित्र मंडल संस्था हल्द्वानी 7 जून सायं 7:00 बजे तृतीय भव्य श्री श्याम संकीर्तन महोत्सव का आयोजन करने जा रहा है। यह कार्यक्रम एमबी ग्राउंड हल्द्वानी में आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम में ‘जो राम को लाए हैं’ भजन गाने वाले प्रसिद्ध गीतकार कन्हैया मित्तल प्रस्तुति देंगे।
शनिवार को रामपुर रोड स्थित है बैंक्विट हॉल में आयोजित प्रेस वार्ता में संस्था के अध्यक्ष अंकित पाल ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि उनकी संस्था द्वारा आगामी 7 जून को श्री श्याम संकीर्तन महोत्सव का आयोजन करने जा रही है। कार्यक्रम 7 जून को एमबी ग्राउंड में आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम से पूर्व प्रातः 6:00 बजे भव्य निशान यात्रा निकाली जाएगी। निशान यात्रा लटूरिया बाबा आश्रम मंदिर से प्रारंभ होकर कालाढूंगी चौराहा होते हुएखाटू श्याम मंदिर मुखानी में संपन्न होगी। जहां बाबा खाटू श्याम को निशान अर्पण किए जाएंगे।
अंकित पाल ने बताया की कार्यक्रम में प्रसिद्ध भजन गायक कन्हैया मित्तल के साथ ही फतेहाबाद की परविंदर पलक और हल्द्वानी के विवेक शर्मा भी भक्ति गायन की प्रस्तुति देंगे। अंकित पाल ने धर्म प्रेमी जनता से कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में शिरकत करने की अपील की है।
प्रेस वार्ता के दौरान कोषाध्यक्ष – सोनू बेलवाल, सचिव हर्षित पाल, उपाध्यक्ष संजीव कश्यप संस्था मंडल के सदस्य मौजूद रहे।
