पूर्णागिरी में मलबे की चपेट में आने से दुकानदार की मौत

चंद्रपाल प्रजापति, फाइल फोटो।

Spread the love

टनकपुर। पूर्णागिरि क्षेत्र के ठूलीगाड में पैदल जा रहे दुकानदार मलबे की चपेट में आ गया, जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है।
जानकारी के अनुसार शारदा कॉलोनी निवासी 53 वर्षीय चंद्रपाल प्रजापति पुत्र हरप्रसादपूर्णागिरि मेला क्षेत्र में खाने-पीने का होटल चलाते थे। शुक्रवार सुबह वह ठूलीगाड़ क्षेत्र से पैदल टनकपुर की ओर आ रहे थे। इस दौरान बाटनागाड़ के नाले में मलबा आने से चंद्रपाल उसकी चपेट में आ गए। सूचना मिलने पर प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की टीम मौके पर पहुंची, जहां डाक्टरों की टीम ने चंद्रपाल को मृत घोषित कर दिया। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया।
चंद्रपाल का पुत्र दिल्ली में प्राइवेट नौकरी करता है। पुत्री 12वीं कक्षा में पढ़ती है, जबकि पत्नी सर्वेश गंभीर बीमारी से ग्रसित है। एसडीएम आकाश जोशी ने कहा कि पीड़ित परिवार को आपदा राहत कोष से चार लाख की सहायता राशि देने की कार्यवाही की जा रही है।