चम्पावत। देवीधुरा के मां वाराही धाम का पारंपरिक और ऐतिहासिक बग्वाल मेला पांच अगस्त से 16 अगस्त तक चलेगा। नौ अगस्त रक्षा बंधन के दिन बग्वाल खेली जाएगी। मेले को लेकर एडीएम ने बैठक में अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
असाड़ी कौतिक के नाम से भी प्रसिद्ध बग्वाल मेले की तैयारी को लेकर शुक्रवार को अपर जिलाधिकारी जयवर्धन शर्मा ने कलक्ट्रेट सभागार में अधिकारियों के साथ विचार-विमर्श किया। एडीएम ने बताया कि नौ अगस्त को रक्षा बंधन के अवसर पर बग्वाल मेले का आयोजन किया जाएगा। बग्वाल मेला पांच अगस्त से 16 अगस्त तक चलेगा। उन्होंने पैदल मार्गों की सफाई, चिकित्सा सेवाओं के पुख्ता इंतजाम के साथ ही श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा को प्राथमिकता देने को कहा। भीड़ नियंत्रण के लिए व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए हैं। मेला क्षेत्र में दोपहिया वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा। एसडीएम पाटी नितेश डागर को बग्वाल मेला अधिकारी नामित किया है। साथ ही उन्होंने नई कार्ययोजना तैयार करने के निर्देश भी अधिकारियों को दिए हैं।
