मुंबई भाग रहे ठगी के आरोपी को पुलिस ने तो दबोचा

Spread the love

रुद्रपुर। महिला का अश्लील वीडियो दिखाकर पांच लाख रुपए ऐंठने के आरोपी कथित बाबा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया।
विगत आठ जून को रम्पुरा निवासी राम भगत ने खुद के ऊपर दिव्य शक्ति आने की बात कही थी। उसने महिला के घर की जमीन में धन गड़ा होने की बात कहकर 21 मार्च की शाम राम उनके घर आया। और गड्ढा खोदकर मरा सांप डाल दिया। इस दौरान उसने महिला के साथ दो बार दुष्कर्म किया और अगले दिन अपने मोबाइल पर उसकी अश्लील वीडियो दिखाकर पांच लाख रुपये ऐंठ लिए। महिला ने आरोपी राम भगत के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी। वहीं दूसरी ओर रुद्रपुर निवासी एक महिला ने राम भगत पर चार लाख रुपये और एक युवक ने 22 लाख रुपये हड़पने का आरोप लगाया था। मामले की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी आरोपी की गिरफ्तारी को पुलिस टीम का गठन किया था। आरोपी को गिरफ्तारी की भनक लग चुकी थी। जिसके बाद वह मुंबई भागने की फिराक में था। राम भगत दो साल जेल की सजा काट चुका है। आरोपी के खिलाफ रुद्रपुर कोतवाली में दुष्कर्म और लाखों की ठगी करने में तीन और मुकदमे दर्ज हुए हैं। आरोपी बाबा को महंगे कपड़े और गाड़ियों का शौक है। इस शौक में वह किराये पर महंगे गाड़ियां भी लेता था। सोमवार देर शाम पुलिस ने आरोपी राम भगत को डिग्री कॉलेज रामपुर रोड के पास से गिरफ्तार कर लिया है।