कॉर्बेट के पास दिखा काले सिर वाला दुर्लभ सांप

Spread the love

रामनगर। अनुक्रिया दल व वन विभाग की टीम को पश्चिमी वन प्रभाग की बैलपड़ाव रेंज के ग्राम क्यारी के जंगल में दुर्लभ डुमेरिल ब्लैक हेडेड सांप दिखा। जिसके बाद इसका रेस्क्यू किया गया। इसका वैज्ञानिक नाम सिबिनोफिस सबपंक्टेटस है। इसकी अधिकतम लंबाई 18 से 20 इंच लंबी होती है। यह अपने काले सिर के नाम से जाना जाता है। इस दुर्लभ प्रजाति सांप के संरक्षण के प्रयास शुरू कर दिए गए हैं।

राजस्थान, गुजरात, पंजाब, चंडीगढ़ आदि राज्यों में पाए जाने वाला यह दुर्लभ सांप उत्तराखंड में सात साल पहले भी मिला था। यह गैर विषैला और शांत स्वभाव का सांप है। इस सांप का पसंदीदा स्थान पथरीली जगह व झाड़ियां हैं। डुमेरिल ब्लैक हेडेड स्नेक सांप रात में कनखजूरे, छोटी लिजार्ड्स आदि शिकार करता हैं।