साइबर ठगी में एनजीओ संचालक गिरफ्तार

Spread the love

साइबर ठगी में एनजीओ संचालक गिरफ्ता

हल्द्वानी। पुलिस ने काशीपुर से एनजीओ संचालक समेत दो आरोपियों को साइबर ठगी में गिरफ्तार किया है। आरोपियों के बैंक खाते से तीन करोड़ का लेनदेन मिला है। पुलिस उनके दो साथियों की भी तलाश कर रही है।

रुद्रपुर वार्ड 16 निवासी हरबंस लाल पुत्र भोगीराम ने पुलिस को तहरीर देकर बताया था कि 19 मई को उनके बैंक खाते से साइबर ठगों ने 50 हजार रुपये निकाल लिए। पुलिस टीम ने साइबर सेल और सर्विलांस की सहायता से संदिग्धों से पूछताछ की। साक्ष्यों के आधार पर शुक्रवार को पुलिस ने सैनी कॉलोनी काशीपुर निवासी मनोज सैनी पुत्र बाल किशन और उसके साथी जसपुर खुर्द काशीपुर निवासी अजय सैनी पुत्र ओमप्रकाश सिंह को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपियों ने अपने दो साथी मुरादाबाद निवासी पुष्पेन्द्र और सतपाल के साथ मिलकर लोगों को ऑनलाइन गेमिंग में पैसा कमाने का लालच देकर साइबर ठगी करने की बात कबूली है। आरोपी मनोज उत्तराखंड दर्शन नाम से गरीब बच्चों की सहायता के लिए एनजीओ चलाता है। एनजीओ के बैंक खाते में साइबर ठगी की रकम डाली जाती थी।