रुद्रपुर। बिजली लाइन में फॉल्ट ठीक करने के दौरान करंट लगने से लाइनमैन की मौत हो गई। परिजनों ने आरोप लगाया कि शटडाउन लेने के बाद भी बिजली आपूर्ति बंद नहीं की गई। इस दौरान परिजनों मौके पर ही धरने पर बैठ गए और जमकर हंगामा किया।
जानकारी के अनुसार रविवार रात करीब 7:30 बजे शिमला पिस्तौर निवासी 48 वर्षीय शिव कुमार पुत्र लालाराम को जेई ने कॉल कर मलसा रोड स्थित सत्या मेटल इंडस्ट्री में फ्यूज बांधने को कहा। रात होने के कारण शिव कुमार अपने बेटे नरेश को भी साथ ले गए।
नरेश के अनुसार शिव कुमार ने सब स्टेशन में शटडाउन के लिए कॉल किया लिया। शटडाउन की पुष्टि होने पर पिता सीढ़ी के जरिए पोल पर चढ़ गए। लाइन को पकड़ते ही वह करंट से झुलस कर नीचे गिर गए। दुर्घटना के 20 मिनट के अंदर ही उनकी मौत हो गई। नरेश ने घटना की सूचना जेई को दी।
इसके बाद शिव कुमार के परिजन भी मौके पर पहुंच गए। उन्होंने बगवाड़ा मलसा रोड पर तीन घंटे तक हंगामा किया। सूचना पर पुलिस भी पहुंच गई। ऊर्जा निगम के एसडीओ डीसी गुरुरानी के समझाने पर परिजन माने। इसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। शिव कुमार ऊर्जा निगम में स्वयं सहायता समूह से लाइनमैन थे।
एसडीओ डीसी गुरुरानी ने कहा कि मामले की जांच की जाएगी। दोषियों के खिलाफ कार्रवाई जी जाएगी।
