पौड़ी में एथलीट खिलाड़ियों से मारपीट

Spread the love

हल्द्वानी। पौड़ी के रांसी स्टेडियम में अभ्यास के बाद लौट रहे राजस्थान और हरियाणा के खिलाड़ियों से स्थानीय युवकों ने मारपीट की। मारपीट के दौरान एक पैरा एथलीट का एक हाथ और एक पैर फ्रैक्चर हो गया। पुलिस ने दो नामजद सहित 10 युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

खिलाड़ियों के दल में शामिल राजस्थान के सिकर निवासी 19 वर्षीय पैरा एथलीट विकास यादव ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि अंतरराष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं के लिए राजस्थान और हरियाणा के एथलीटों का एक दल कुछ दिनों से रांसी स्टेडियम में अभ्यास कर रहा है। शुक्रवार शाम को वह स्टेडियम से तैयारी कर लौट रहे थे। इस दौरान न्यू बस अड्डे पर 10-12 लड़कों ने उसपर लाठी-डंडों से हमला कर दिया। उनकी मदद के लिए आए राजस्थान और हरियाणा के एथलीटों को आरोपियों ने घायल कर दिया।

पुलिस ने पैरा एथलीट विकास की तहरीर पर पौड़ी निवासी ऋत्विक असवाल और आशीष थपलियाल समेत 10 अन्य साथियों पर मारपीट, जानलेवा हमला करने, दिव्यांगजन ऐक्ट, बलवा सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।