13 से 15 साल की उम्र में शौक पूरा करने के लिए बने चोर

Spread the love

किच्छा। अपनी शौक पूरी करने के लिए चार नाबालिक बाइक चोर बन गए। पुलिस ने दो बाइकों पर चार नाबालिकों को गिरफ्तार किया। जांच के दौरान पुलिस को नाबालिकों से 8 अन्य बाइक भी बरामद हुईं।
जानकारी के अनुसार मंगलवार को पुलिस किच्छा के बेनी मजार से आगे रेलवे क्रॉसिंग तिराहे पर वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इस दौरान पुलिस को दो बाइक पर चार नाबालिक आते हुए दिखे। पुलिस ने जब उनसे गाड़ी के कागज मांगे तो कागज नहीं दे पाए। पुलिस ने जब जांच की तो पता चला कि गाड़ी चोरी की हैं। जिसके बाद पुलिस नाबालिकों को बाइक सहित कोतवाली ले आई। पूछताछ में नाबालिकों ने पुलिस को बताया कि उन्होंने उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश के किच्छा, लालपुर, बहेड़ी, रिछा आदि क्षेत्रों से और भी बाइक चोरी की हैं। जिन्हें रजपुरा के जंगल में रखा है। जिसके बाद पुलिस ने रजपुरा के जंगल से आठ चोरी की बाइक बरामद की।
पुलिस के अनुसार किच्छा के रहने वाले चारों आरोपियों में से दो की उम्र 15 वर्ष और दो की उम्र 13 और 14 वर्ष है। चारों नाबालिगों में मात्र एक आरोपी नौवीं कक्षा में पढ़ता है, जबकि अन्य तीन खाली घूमते है। पूछताछ में नाबालिगों ने बताया कि वे बाइकों को मॉडिफाइड कर कुछ दिन बदल-बदल कर चलाते थे। इसके बाद वे नंबर प्लेट बदलकर कम दाम में बाइक को बेच दिया करते थे। बाइक बेचने से मिलने वाली रकम से वह अपने शौक पूरा करते थे। पुलिस ने चारों को संरक्षण में लेकर रुद्रपुर जुबेनाइल कोर्ट में पेश किया है।