हरिद्वार। आकाशीय बिजली गिरने से शुक्रवार को दो अलग-अलग घटनाओं में एक महिला और एक युवक की मौत हो गई। पुलिस ने महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जबकि युवक के परिजनों ने बिना कानूनी कार्रवाई के शव का अंतिम संस्कार कर दिया।
जानकारी के अनुसार शुक्रवार सुबह लस्कर क्षेत्र के मुटकाबाद निवासी 45 वर्षीय भोली देवी अपने खेतों में काम कर रही थी। इस दौरान मौसम ने अचानक करवट ली और कुछ ही देर में तेज वर्षा शुरू हो गई। बारिश से बचने के लिए भोली देवी खेत के पास ही एक आम के पेड़ के नीचे बैठ गई। उसी समय तेज आवाज के साथ आकाशीय बिजली भोली देवी के ऊपर गिर गई जिससे महिला की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
वहीं दूसरी ओर क्षेत्र के ही 18 वर्षीय शाहबाज निवासी जैनपुर गांव खेत में काम कर रहा था। इस दौरान वह भी आकाशीय बिजली की चपेट में आने से गंभीर रूप से झुलस गया। कुछ ही देर बाद उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते युवक के परिजन खेत में पहुंचे। युवक के परिजनों ने बिना किसी कानूनी प्रक्रिया के शव का अंतिम संस्कार कर दिया।
