अग्निवीर भर्ती परीक्षा 30 जून से

Spread the love

अल्मोड़ा। भारतीय सेना में अग्निवीर भर्ती में विभिन्न पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे गए थे। भर्ती में अल्मोड़ा, बागेश्वर, नैनीताल और ऊधमसिंह नगर के युवाओं के पंजीकरण हुए हैं। जिसके तहत भर्ती वर्ष 2025-26 के लिए ऑनलाइन कॉमन एंट्रेंस एग्जाम (सीईई) का आयोजन 30 जून से 10 जुलाई के बीच किया जाएगा। सेना की ओर से अग्निवीर जनरल ड्यूटी, टेक्निकल, क्लर्क व स्टोर कीपर टेक्निकल, ट्रेडसमैन, सैनिक फार्मा, सैनिक तकनीकी नर्सिंग सहायक, वोमेन पुलिस के पदों पर भर्ती होनी है। पहले चरण में हल्द्वानी के पांच केंद्रों में अभ्यर्थियों की ऑनलाइन परीक्षा होगी। अभ्यर्थियों को परीक्षा शुरू होने से एक घंटे पहले केंद्र में पहुंचना होगा। अभ्यथियों को प्रवेश पत्र की रंगीन प्रिंट में डाउनलोड कर उसे प्रिंट करना होगा।