कांवड़ यात्रा: रोडवेज में देना होगा अतिरिक्त किराया

Spread the love

देहरादून। रोडवेज के महाप्रबंधक (संचालन) पवन मेहरा ने दावा किया है कि 11 जुलाई से शुरू होने वाले कांवड़ यात्रा के लिए तैयारी पूरी कर ली गई हैं। इसके लिए रोडवेज बस संचालन का प्लान तैयार किया गया है। उन्होंने कहा कि 17 जुलाई से डाक कांवड़ में भीड़ बढ़ने पर बसों के रूट डायवर्ट किए जा सकते हैं। जिसके चलते यात्रियों को अतिरिक्त किराया देना होगा।
पवन मेहरा के अनुसार 11 से 23 जुलाई तक चलने वाली कांवड़ यात्रा के दौरान देहरादून से हरिद्वार जाने वाली बसें मोतीचूर तक जाएंगी। उन्होंने बताया कि दिल्ली से हरिद्वार आने वाली बसें गौरीशंकर पार्किंग और कुमाऊं से आने वाली बसें चड़ीघाट तक आएंगी। उन्होंने बताया कि 17 जुलाई से डाक कांवड़ में भीड़ बढ़ने की संभावना है। इसके लिए बसों के रूट डायवर्ट किए जाएंगे। ऋषिकेश और देहरादून से दिल्ली, गुरुग्राम और फरीदाबाद जाने वाली बसों को सहारनपुर से होकर भेजा जाएगा। इस रूट के भी बंद होने पर बसों को करनाल-सोनीपत होते हुए दिल्ली भेजा जाएगा। उन्हाेंने बताया कि सहारनपुर होकर दिल्ली जाने में दूरी करीब 20 किमी और किराया 50 रुपये तक बढ़ेगा। वहीं, करनाल होते हुए दूरी 50 किमी और किराया 110 रुपये तक बढ़ जाएगा।