जंगल में अर्धनग्न हालत में मिला युवक का शव

Spread the love

हल्द्वानी। जनपद नैनीताल जिले के रामपुर रोड स्थित टांडा जंगल में अर्धनग्न हालत में एक युवक की लाश मिली। ऐसी आशंका जताई जा रही है कि युवक की हत्या कर लाश को यहां फेंका गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। 

जानकारी के अनुसार बृहस्पतिवार सुबह टांडा जंगल में पुलिस चेक पोस्ट व रेलवे फाटक करीब 2 किलोमीटर दूर बृहस्पतिवार सुब एक युवक का शव दिखाई दिया। लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस को शव के पास से कोई सामान नहीं मिला। उसकी उम्र करीब 40 साल मानी जा रही है। पुलिस ने शव की शिनाख्त के लिए आसपास के लोगों से पूछताछ की, लेकिन शव की शिनाख्त नहीं हो पाई। ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि युवक की मौत 10 से 12 घंटे पहले हुई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।