हरिद्वार। शादी के नाम धोखाधड़ी करने के आरोप में लाेहाघाट की युवती और उसके परिजनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
मामले में सिडकुल के औरंगाबाद निवासी आनंद सिंह की ओर से मुकदमा दर्ज कराया गया है। आनंद सिंह ने पुलिस को बताया कि चार वर्ष पहले उसके पुत्र सुमित सिंह की मुलाकात चम्पावत जिले के लोहाघाट थाना क्षेत्र के रुद्रमाली निवासी युवती से योगग्राम पतंजलि में हुई थी। इसके बाद दोनों की आपस में दोस्ती हो गई। दोनों एक दूसरे से शादी करने को भी राजी हो गए। दोनों परिवारों की सहमित से रिश्ता तय हो गया। दोनों परिवार आपस में काफी घुल मिल गये और बातचीत करना शुरू कर दिया। इस कारण युवती का उनके घर आना जाना शुरू हो गया। आनंद सिंह ने अनुसार कुछ समय बाद युवती और उसकी मां ने कहा कि उन्हें आर्थिक परेशानी चल रही है। दोनों आनंद सिंह से उधार में रकम मांगने लगे। जिसके बाद उन्होंने और सुमित ने विश्वास कर यूपी आई से युवती, उसकी मां और चाचा के मोबाइल नंबर पर समय-समय पर ऑनलाइन कुल 3.10 लाख रुपये दे दिए।
पुलिस के अनुसार आनंद सिंह ने आरोप लगाया कि अब युवती और उसके परिजनों की ओर आए दिन दो लाख रुपये की मांग की जा रही है। बताया कि रकम नहीं देने पर बेटे को बलात्कार के झूठे मुकदमे फंसा कर जेल भिजवाने की धमकी दे रहे हैं। सिडकुल थाना पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
