कांवड़ खंडित होने पर हंगामा, कार चालक और उसके परिवार से मारपीट

मंगलौर में कार सवार लोगों से मारपीट के बाद कोतवाली के बाहर कांवड़ियों की भीड़ जमा हो गई।

Spread the love
विवाद के दौरान कांवड़ियों ने कार में तोड़फोड़ की ।

हरिद्वार। जनपद के मंगलौर में कांवड़ यात्रियों और एक कार सवार परिवार के बीच विवाद हो गया। गुस्साए कांवड़ियों ने कार सवार चालक के साथ मारपीट कर दी। आरोप है कि इस दौरान उसकी पत्नी और बच्चों से मारपीट की गई। गुस्साए कांवड़ियों ने कार में भी तोड़फोड़ कर उसे पलटाने का प्रयास किया गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को संभालते हुए दोनों पक्षों को कोतवाली ले आई। पुलिस ने समझा-बुझाकर मामला शांत कराया। इसके बाद दोनों पक्ष अपने गंतव्य हो रवाना हो गए।
शनिवार को हरिद्वार से गंगाजल लेकर कांवड़ यात्रियों का एक दल अपने गंतव्य को जा रहा था। वहीं दूसरी ओर एक व्यक्ति अपनी पत्नी और बच्चों के साथ कार से अकबरपुर झोझा से रिश्तेदारी से लौट रहा था। देर शाम बिझौली के पास सड़क किनारे से गुजरने के दौरान कार का सा हिस्सा कांवड़ से टकरा गया। कांवड़ियों ने कांवड़ खंडित होने का आरोप लगाते हुए तुरंत कार चालक पर हमला बोल दिया। गुस्साएं कांवड़ियों ने पहले कार चालक को कार से बाहर निकाला और उसकी जमकर पिटाई की। आरोप है कि इसके बाद भीड़ ने कार में सवार महिला और बच्चों के साथ भी मारपीट की। आक्रोशित भीड़ ने कार के शीशे तोड़ दिए और कांवड़ियों ने कार को पलटने की कोशिश भी की।
घटना की सूचना मिलने पर पहुंची मंगलौर कोतवाली पुलिस ने स्थिति की गंभीरता को देखते हुए पुलिस कंट्रोल रूम को सूचित किया गया। जिसके बाद भगवानपुर, गंगनहर, सिविल लाइंस और अन्य थानों की पुलिस फोर्स भी मौके पर पहुंच गई। दोनों पक्षों को मंगलौर कोतवाली लाया गया। जहां भारी भीड़ जमा हो गई। पुलिस ने दोनों पक्षों के बीच बातचीत कर मामले को शांत करने की कोशिश की। करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद दोनों पक्षों को समझा-बुझाकर शांत किया गया। जिसके बाद वे अपने गंतव्य की ओर रवाना हो गए। इधर कार चालक नाजिम निवासी अकबरपुर ढ़ाढ़ेकी ने अज्ञात कांवड़ियों के खिलाफ मंगलौर कोतवाली में तहरीर दी है। तहरीर में उन्होंने मारपीट और कार में तोड़फोड़ की शिकायत दर्ज की है।