दिल्ली से दबोचा 1.85 करोड़ रुपये की ठगी का आरोपित

Spread the love

अल्मोड़ा। अक्टूबर 2024 में निवेश के नाम पर 1.85 करोड़ रुपये की ठगी करने के आरोपित को पुलिस ने दिल्ली से गिरफ्तार किया है। आरोपित को भतरौंजखान लाया गया है, जिसे न्यायालय में पेश किया जा रहा है। 

पुलिस के मुताबिक मामला अक्टूबर 2024 का है। पंकज प्रकाश नामक व्यक्ति ने भतरौंजखान थाने में तहरीर दी थी। कहना था कि 29 वर्षीय विपिन चमोली निवासी जुगड़गांव न्यू-टिहरी, टिहरी गढ़वाल हाल दक्षिण पुरी आंबेडकर नगर दक्षिण दिल्ली ने उन्हें एक फार्मा कंपनी में निवेश करने का झांसा दिया था। आरोपी के झांसे में आकर उसने 88 लाख रुपये का निवेश कर दिया। कहना था कि आरोपित ने कुछ धनराशि तो वापस की, लेकिन शेष के लिए वह मुकर गया। तमाम बार आरोपी से रुपये वापस देने की गुहार लगाई, पर आरोपित ने इनकार कर दिया। मजबूरन उसे भतरौंजखान थाने में तहरीर देनी पड़ी। एसएसपी देवेंद्र पींचा के निर्देश पर मामले की जांच की गई तो सामने आया कि आरोपित ने सात अन्य लोगों से निवेश के नाम पर 97 लाख रुपये हड़प लिए थे। इसके बाद एसएसपी ने एडिशनल एसपी हरबंस सिंह के निर्देशन और सीओ विमल प्रसाद की देखरेख में एसओ सुशील कुमार के नेतृत्व में टीम का गठन किया। टीम ने आरोपी को शनिवार शाम लाजपत नगर से गिरफ्तार कर लिया।