विदेश जाने का सपना पूरा करने को बनी लुटेरी दुल्हन

Spread the love

रुद्रपुर। युवक से शादी कर दस लाख रुपये ठगी करने वाली दुल्हन को पुलिस ने शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया है। युवती ने खुद को हाई कोर्टका वकील बताकर युवक को अपने झांसे में लिया था। पुलिस ने आरोपी महिला को कोर्ट में कर जेल भेज दिया है।
रुद्रपुर के वसुंधरा फेस 1 निवासी दीपक कक्कड़ पुत्र स्व. ओम प्रकाश कक्कड़ को तहरीर दी थी। तहरीर में उसने बताया था कि कुछ महीने पहले उसके व्हाट्सएप नंबर पर अंकिता शर्मा नाम की एक युवती का कॉल आया था। युवती ने बताया कि वह नैनीताल हाईकोर्ट में वकील है और गलती से कॉल लगने की बात कहते हुए फोन काट दिया। इसके बाद अंकिता उसे व्हाट्सएप पर चैटिंग करने लगी। दीपक ने बताया कि उसने युवती से 27 मई को गदरपुर के पिपलिया मंदिर में शादी कर ली। आरोप है कि पांच जून को युवती ने उससे 30 लाख रुपये देने की मांग की और उसकी बात नहीं मानने पर उसकी हत्या कर खुद आत्महत्या करने की धमकी देने लगी। जिसके बाद दीपक ने 112 नंबर पर पुलिस को कॉल किया और फिर अपने जीजा को कॉल कर घर बुलाया। इसके बाद पता चला कि वह हाईकोर्ट की वकील नहीं है। उसका सही नाम भीमनगर खरमासा कुंडेश्वरी काशीपुर निवासी हिना रावत पुत्री बलवन्त सिंह रावत है। उसका मोबाइल चेक करने पर पता चला कि वह पहले से ही शादीशुदा है और अपने गिरोह के लोगों के साथ मिलकर लोगों को अपने प्रेमजाल में फंसाकर ब्लैकमेल करती है। आरोप है कि हिना ने फर्जी नाम बताकर उनसे सड़क किनारे स्टील की ग्रिलिंग का ठेका दिलाने के नाम पर पांच लाख रुपये और पांच लाख के जेवरात की ठगी की है। युवती ने बताया कि उसने विदेश भागने के लिए 30 लाख रुपयों की जरूरत थी। पुलिस के अनुसा हिना पर अलग-अलग आरोपों में ट्रांजिट कैंप रुद्रपुर, काशीपुर, थाना मुखानी हल्द्वानी, मुरादाबाद यूपी, थाना डिडोली जिला अमरोहा में कुल नौ मुकदमे दर्ज हैं। शुक्रवार को पुलिस ने आरोपी हिना के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया।