हल्द्वानी। सुयालबाड़ी के पास स्थित ढौकाने वाटरफॉल में नहाने के दौरान अल्मोड़ा के एक 18 वर्षीय युवक की डूबने से मौत हो गई। मौजूद लोगों ने उसे पानी से बाहर निकालकर सीएचसी सुयालबाड़ी पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
जानकारी के अनुसार 18 वर्षीय प्रियांशु कनवाल निवासी पहल मालेगांव अल्मोड़ा अपने दो दोस्तों के साथ शनिवार को अपने घर से बिना बताए ढौकाने वाटरफॉल नहाने आया था। इस दौरान का पैर फिसलने से वह पानी में गहराई की ओर जाने लगा। प्रियांशु को डूबता देख गौरव कनवाल निवासी पहल मालेगांव अल्मोड़ा और गौरव बिष्ट निवासी पुलिस लाइन अल्मोड़ा ने शोर मचाना शुरू कर दिया। जिससे वहां आसपास नहा रहे अन्य लोग प्रियांशु को बचाने वाटरफॉल में कूदे और इसकी सूचना क्वारब चौकी पुलिस, एसडीआरएफ और राजस्व विभाग को दी गई। लोगों ने प्रियांशु को पानी से बाहर निकालकर सीएचसी सुयालबाड़ी पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
