अल्मोड़ा। एसएसपी देवेंद्र पींचा ने बताया कि अल्मोड़ा-हल्द्वानी राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित क्वारब पुल पर भारी वाहनों के संचालन पर रोक लगा दी है। पहाड़ी से हो रहे भूस्खलन के खतरे को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने यह फैसला लिया है। उन्होंने बताया कि तीन पहाड़ी जिलों अल्मोड़ा, बागेश्वर और पिथौरागढ़ को आने वाले भारी वाहनों के लिए डायवर्जन प्लान लागू किया गया है।
शनिवार को एसएसपी देवेंद्र पींचा ने क्वारब पुल और पहाड़ी का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान पहाड़ से मलबा गिरने की सभांवना देखी गई। एसएसपी देवेन्द्र पींचा के अनुसार पहाड़ी से भूस्खलन के साथ ही सड़क के धंसने का भी खतरा बना हुआ है। इस कारण क्वारब पुल से जाने वाले भारी वाहनों की आवाजाही खतरनाक साबित हो सकती। उन्होंने बताया कि इस स्थिती को देखते अल्मोड़ा, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जनपदों को जाने वाले भारी वाहनों के लिए डायवर्जन प्लान लागू किया गया है।
डायवर्जन प्लान के अन्तर्गत हल्द्वानी से कौसानी, सोमेश्वर और बागेश्वर को आने वाले भारी वाहनों को रानीखेत वाया मचखाली से कोसी होते हुए संचालित कराने का निर्णय लिया गया है। वहीं हल्द्वानी से धौलछीना, दन्या और पिथौरागढ़ को आने वाले वाहन शहरफाटक वाया लमगड़ा-सुवाखान-दन्या-बाड़ेछीना जाएंगे। हल्द्वानी से अल्मोड़ा को आने वाले भारी वाहन शहरफाटक वाया लमगड़ा-सिकुड़ाबैण्ड वाया रानीखेत कोसी-पाण्डेखोला-बेस तिराहा होते हुए आवाजाही करेंगे। यही नियम पहाड़ों से हल्द्वानी को जाने वाले भारी वाहनों में लागू रहेगा। पुलिस ने प्रशासन से भी लोगों से सहयोग की अपील की है।
