ट्रक से टकराई कार, चालक की मौत

Spread the love

रानीखेत (अल्मोड़ा)। बुधवार को एक अनियंत्रित कार खड़े ट्रक से टकरा गई। हादसे में चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। हायर सेंटर ले जाने के दौरान उसने दम तोड़ दिया।

     बुधवार को जालली-मासी मोटर मार्ग पर सड़क किनारे एक ट्रक खड़ा था। ट्रक से निर्माण सामग्री उतारी जा रही थी। इस दौरान चालक और रोडवेज के पूर्व कर्मचारी कुंदन सिंह खम्पा अपनी कार में हैड़ाखान की ओर से आ रहे थे। शक्ति चौक के पास कुंदन ने कार से संतुलन खो दिया, जिसके कारण कार निर्माण सामग्री उतार रहे ट्रक के पीछे से टकरा गई। घटना में कार चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों कार चालक को अस्पताल ले गए। प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने गंभीर हालत बताते हुए कुंदन को हायर सेंटर रेफर कर दिया। लेकिन रास्ते में ही कुंदन ने दम तोड़ दिया। पुलिस के अनुसार अब तक कोई शिकायत नहीं मिली है। फिलहाल पुलिस अपनी कार्रवाई कर रही है।