विकासनगर (देहरादून)। गांव में खेत की डोल पर घास रखने के विवाद में एक बुजुर्ग की हत्या करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मामले की जांच शुरू कर दी है।
मामला देहरादून जनपद के सहसपुर थाना क्षेत्र के केदारावाला गांव का है। जहां बुधवार सुबह 65 वर्षीय वाजिद अली अपनी पत्नी नसरीन, बेटे वाजिद अली के साथ खेत में गए थे। इस दौरान उन्होंने खेत की डोल पर घास दिया। वहीं बगल के खेत में उनके भाई की पत्नी सरवरी, भतीजे मनीष और असलम काम कर रहे थे। उन्होंने वाजिद से डोल पर घास रखने का विरोध किया। जिसके बाद दोनों में विवाद बढ़ गया। वाजिद के भतीजे मनीष पुत्र जाहिद ने उन्हें खेत में फैले कीचड़ में गिराकर मारपीट की। मारपीट की घटना के बाद वाजिद की तबियत बिगड़ गई। परिजन उन्हें अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
चिकित्सकों के अनुसार वाजिद के फेफड़ों में पानी भरने के कारण मौत होने की संभावना है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। परवेज अली की ने मनीष, असलम तथा अन्य के खिलाफ हत्या करने के आरोप में तहरीर दी है। पुलिस ने घटनास्थल से साक्ष्य एकत्रित कर पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है। परवेज अली की घटना में नामजद अभियुक्तों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।
