हल्द्वानी। सुशीला तिवारी अस्पताल से जच्चा बच्चा को डिस्चार्ज करने के बाद किच्छा लौट रहे एक परिवार की कार कैनाल नहर में गिर गई। हादसे में नवजात सहित चार लोगों की मौत हो गई जबकि दो लोग घायल हो गए। हादसा चालक के कार से नियंत्रण को देने के कारण हुआ।
पुलिस के अनुसार जनपद उधम सिंह नगर के बरा गांव निवासी 28 वर्षीय राम को 22 जून को प्रसव पीड़ा होने पर डिलीवरी के लिए सुशीला तिवारी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां उसने बेटे को जन्म दिया था। नवजात के स्वस्थ होने के बाद बुधवार सुबह सात बजे अस्पताल से जच्चा–बच्चा को डिस्चार्ज कर दिया था।
परिवार वाले सुशीला तिवारी चिकित्सालय से जच्चा-बच्चा को डिस्चार्ज कर कार से किच्छा लौट रहे थे। इस दौरान अस्पताल से कुछ ही दूरी पर दमकल विभाग के पास मोड़ पर चालक ने कार से नियंत्रण खो दिया। जिससे कार अनियंत्रित होकर नहर में गिर गई। हादसे में नवजात, उसके पिता राकेश (32), नानी (50) और ताऊ रमेश (42) की मौत हो गई। जबकि मां, चालक समेत तीन घायल हैं।
