लोहाघाट। साधु के वेश में हरियाणा के एक व्यक्ति से पुलिस ने 1.110 किलो चरस बरामद की है। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस ऐक्ट में मामला दर्ज किया गया है।
पुलिस के अनुसार कुबेर नाथ मूल निवासी मोहम्मदपुर झाड़सा, गुरुग्राम, हरियाणा लोहाघाट क्षेत्र के एक मंदिर में रह रहा था। तलाशी के दौरान आरोपी के पास से 1.110 किलो चरस बरामद हुई। आरोपी क्षेत्र से चरस इकट्ठा कर हरियाणा ले जाकर बेचता था। पुलिस ने बताया कि आरोपी साधु के वेश में एक मंदिर में रहकर इस काले धंधे को अंजाम दे रहा था। साधु वेश के कारण किसी को उस पर संदेह नहीं होता था। आरोपी को न्यायालय में पेश किया जा रहा है।
