नहाने के दौरान हल्द्वानी के युवक की नदी में डूबने से मौत

Spread the love

हल्द्वानी। दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने गए युवक की हाथीखाल क्षेत्र में नहाने के दौरान डूबने से मौत हो गई। एसडीआरएफ, पुलिस और वन विभाग ने रेस्क्यू अभियान चलाया। रेस्क्यू के दौरान युवक का शव पत्थरों के बीच में फंसा हुआ मिला।

जानकारी के अनुसार शनिवार को बच्चीनगर, लामाचौड़ निवासी जीवन सिंह रावत पुत्र शेर सिंह रावत अपने दोस्तों के साथ बेल बसानी स्थित हाथीखाल क्षेत्र में पिकनिक मनाने गया था। इस दौरान जीवन अपने दो दोस्तों के साथ नदी में नहाने को चला गया। नहाने के दौरान संतुलन बिगड़ने से तीनों दोस्त गहरे पानी में फंस गए। उनके चिल्लाने की आवाज सुनकर उनके बाकी दोस्तों ने उन्हें लकड़ी के सहारे नदी से बाहर निकाल। लेकिन जीवन सिंह को नहीं बचाया जा सका और वह पानी में डूब गया। क्षेत्र में मोबाइल नेटवर्क नहीं होने के कारण वह इसकी सूचना पुलिस को नहीं दे सके। शाम 6:00 बजे  एक किलोमीटर पैदल चलने के बाद सड़क तक पहुंचे वहां से उन्होंने घटना की सूचना पुलिस और जीवन के परिजनों को दी।

जिस स्थान पर जीवन के डूबने से मौत हुई थी वह मुख्य सड़क से काफी अंदर था जिस कारण रेस्क्यू टीम को वहां पहुंचने में समय लग गया। रेस्क्यू टीम देर रात करीब 8:00 बजे मौके पर पहुंची। रेस्क्यू टीम को युवक का शव पत्थरों के बीच में फंसा हुआ मिला इसके बाद काफी मशक्कत के बाद शव को बाहर निकल गया। पुलिस ने युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए हल्द्वानी भेज दिया है।