जैंती में सड़क हादसा हुआ, तीन की मौत

Spread the love

जैंती। अल्मोड़ा के जैंती क्षेत्र में एक कार अनियंत्रित होकर 200 मीटर गहरी खाई में गिर गई। हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक अन्य घायल हो गया। घायल को प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर किया गया है। पुलिस ने शवों का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया हैं।
जानकारी के अनुसार रविवार सुबह एक कार बक्सवाड़ से जवाहरनेड़ी को जा रही थी। इस दौरान चालक ने कार संतुलन खो दिया। जिसके कारण कार अनियंत्रित होकर 200 मीटर गहरी खाई में गिर गई। कार में 37 वर्षीय पान सिंह बिष्ट पुत्र स्व. शिव सिंह बिष्ट निवासी बक्सवाड़, 57 वर्षीय पूर्व सैनिक मेहरबान सिंह करायत पुत्र स्व. जगत सिंह निवासी ग्राम सुरचौरा और 19 वर्षीय राहुल राय पुत्र हरीश राय निवासी बक्सवाड़ जैंती सवार थे। हादसे की सूचना मिलने पर लमगड़ा एसओ राहुल राठी के नेतृत्व में पुलिस टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से रेस्क्यू कर तीनों को कार से बाहर निकाला गया। इस दौरान पान सिंह की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पूर्व सैनिक मेहरबान सिंह ने अस्पताल ले जाते समय रास्ते में दम तोड़ा। गंभीर रूप से घायल राहुल राय का प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर किया गया।