उत्तराखंड पंचायत चुनाव के लिए 63 हजार 812 नामांकन

Spread the love

देहरादून। उत्तराखंड में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए हरिद्वार जिले को छोड़कर शेष 12 जिलों में नामांकन प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। शनिवार देर शाम बारिश के कारण राज्य निर्वाचन आयोग ने रविवार को दोपहर में नामांकन की जानकारी सार्वजनिक की। राज्य में विभिन्न पदों के लिए कुल 63 हजार 812 नामांकन पत्र प्राप्त हुए हैं। सदस्य ग्राम पंचायत के लिए किसी ने नामांकन पत्र दाखिल नहीं किया है।
     राज्य निर्वाचन आयोग से प्राप्त जानकारी के अनुसार पंचायत चुनाव के लिए कुल 63 हजार 812 नामांकन पत्र प्राप्त हुए हैं। नामांकन के अंतिम दिन शनिवार पांच जुलाई को सर्वाधिक 31 हजार 622 उम्मीदवारों ने पर्चा भरा। सात हजार 499 ग्राम पंचायतों में सबसे अधिक 22 हजार 28 नामांकन पत्र प्रधान पद के लिए प्राप्त हुए हैं। नामांकन को लेकर शनिवार देर शाम तक स्थिति स्पष्ट होनी थी, लेकिन राज्य में खराब मौसम और बारिश के चलते देर रात यह कार्यवाही चलती रही। इसके बाद सचिव राज्य निर्वाचन आयोग राहुल कुमार गोयल की ओर से रविवार दोपहर पंचायत चुनाव को लेकर हुए नामांकन की जानकारी सार्वजनिक की गई। इसके अनुसार, सदस्य जिला पंचायत के 358 पदों के लिए कुल एक हजार 907 नामांकन प्राप्त हुए। वहीं, सदस्य क्षेत्र पंचायत के दो हजार 974 पदों के लिए कुल 11 हजार 629 नामांकन प्राप्त हुए। सात हजार 499 ग्राम पंचायतों में प्रधान पदों के लिए कुल 22 हजार 28 लोगों ने पर्चा दाखिल कराया। सदस्य ग्राम पंचायत के 55 हजार 587 पदों के लिए कुल 28,248 नामांकन प्राप्त हुए। ग्राम पंचायतों में सदस्य ग्राम पंचायत के 27 हजार 339 पदों के लिए किसी ने नामांकन पत्र दाखिल नहीं किया। इस तरह ये पद खाली रह गए। हालांकि इसकी आधिकारिक घोषणा बाद में राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से की जाएगी। सोमवार 7 जुलाई को राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से नामांकन प्रक्रिया पूरी होने के बाद अब निर्वाचन का अगला चरण नामांकन पत्रों की जांच का है। इसके लिए सात जुलाई से नौ जुलाई के बीच की तिथि निर्धारित की गई है। उत्तराखंड के पंचायत के चुनावी रण में कुल कितने महारथी अपना कौशल दिखाएंगे, इसका पता 10 और 11 जुलाई को नाम वापसी के बाद चलेगा।