नामांकन कराने पहुंचे ग्राम प्रहरी की मौत

Spread the love

अल्मोड़ा। भिकियासैंण ब्लॉक में बहू और बीडीसी सदस्य का प्रस्तावक बनकर नामांकन कराने आए ग्राम प्रहरी का दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई। घटना के बाद दावेदार बहू बिना नामांकन कराये लौट गई, जबकि बीडीसी दावेदार को प्रस्तावक बदलकर नामांकन कराना पड़ा।
शुक्रवार को भिकियासैंण ब्लॉक के सोली ग्राम पंचायत के ग्राम प्रहरी 52 वर्षीय गोविन्द प्रसाद अपनी छोटे भाई दिनेश चन्द्र की पत्नी रेनू देवी का नामांकन कराने आये हुये थे। रेनू देवी ने इसी गांव से दावेदारी की है। वहीं गोबिंद थोलीपाली क्षेत्र पंचायत से सदस्य पद के एक दावेदार के प्रस्तावक भी थे। दोपहर में नामांकन पत्र जमा कराने के लिए वह खिड़की पर खड़े थे। इस बीच अचानक हार्ट अटैक आने से वह जमीन पर गिर पड़े। बीडीओ जीएस नेगी और ग्राम विकास अधिकारी दलीप भण्डारी मौके पर पहुंचे। आनन-फानन में गोबिंद को बीडीओ के सरकारी वाहन से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। जहां, डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। रिटर्निंग अफसर नीरज लोहनी ने बताया कि प्रधान पद की दावेदार गोबिंद प्रसाद की बहू ने फिर नामांकन पत्र जमा नहीं कराया, जबकि बीडीसी सदस्य के दावेदार ने प्रस्तावक का फार्म बदलकर नामांकन करवा दिया।