किच्छा में युवक को लगाया मौत का इंजेक्शन, झोलाछाप डॉक्टर गिरफ्तार

Spread the love

किच्छा। झोलाछाप डाक्टर से पेट दर्द का इलाज कराने के बाद युवक की मौत हो गई। पुलिस ने युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। परिजनों की तहरीर के बाद आरोपी डाक्टर को गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी के अनुसार शनिवार को लक्ष्मी नगर वार्ड नंबर दो निवासी 32 वर्षीय महेश कश्यप पुत्र मंगल सेन के पेट में तेज दर्द हुआ। परिजनों ने बताया कि महेश एक झोलाछाप डाक्टर से दवाई लेने गया था। झोलाछाप डाक्टर ने दो बोतल ग्लूकोज चढ़ाने के साथ एक इंजेक्शन लगाया। महेश कुछ दवाइयां लेकर घर आ गया। शाम को दोबारा पेट में दर्द होने पर महेश झोलाछाप डॉक्टर के पास गया। आरोप है कि एक और इंजेक्शन लगाने के बाद झोलाछाप डॉक्टर ने महेश को घर भेज दिया। जिसके बाद रात को महेश की मौत हो गई।
परिजनों ने कोतवाली में आरोपी झोलाछाप डॉक्टर के खिलाफ शिकायत की। पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया है। पुलिस ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। रिपोर्ट आने के बाद मौत का कारण स्पष्ट हो पाएगा। महेश रुद्रपुर सिडकुल में नौकरी करता था। वह पत्नी ममता कश्यप और दो वर्षीय बेटे के रहता था।