उत्तराखंडः नर्सिंग में दाखिले को प्रवेश परीक्षा की प्रक्रिया शुरू

Spread the love

देहरादून। उत्तराखंड के सरकारी, निजी नर्सिंग और पैरामेडिकल कॉलेजों में दाखिले की प्रक्रिया शुरू हो गई है। इसके लिए दो और तीन अगस्त को प्रवेश परीक्षा होगी। उत्तराखंड में प्रवेश परीक्षा के लिए देहरादून, श्रीनगर, टिहरी, गोपेश्वर, हरिद्वार, उत्तरकाशी, हल्द्वानी, चंपावत, अल्मोड़ा, पिथौरागढ़, ऊधमसिंह नगर, बागेश्वर और रुद्रप्रयाग में परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। हेमवती नंदन बहुगुणा चिकित्सा शिक्षा विश्वविद्यालय की ओर से प्रवेश परीक्षा का शेड्यूल जारी कर दिया गया है। कुलसचिव प्रो. आशीष उनियाल ने बताया कि पांच से 25 जुलाई तक नर्सिंग और पैरामेडिकल कोर्स में दाखिले के इच्छुक छात्र-छात्राएं आवेदन कर सकते हैं। नर्सिंग और पैरामेडिकल के 14 कोर्सों के लिए 13 केंद्रों पर परीक्षा कराई जाएगी। सरकारी कॉलेजों में सौ और निजी कॉलेजों की 50 प्रतिशत सीटें एचएनबी चिकित्सा शिक्षा विश्वविद्यालय भरेगा। आवेदन करने के लिए www.hnbumu.ac.in   की वेबसाइट पर जा सकते हैं।

किस कोर्स की प्रवेश परीक्षा कब?

  • दो अगस्त (प्रथम पाली): बीएससी नर्सिंग
  • दो अगस्त (द्वितीय पाली): जीएनएम, पोस्ट बेसिक बीएससी नर्सिंग
  • तीन अगस्त (प्रथम पाली):  एएनएम, एमएससी नर्सिंग, एनपीसीसी
  • तीन अगस्त (द्वितीय पाली) : बीएससी पैरामेडिकल और एमएससी पैरामेडिकल