काशीपुर। क्षेत्र के कुमाऊं कालोनी में महिला वारंटी को गिरफ्तार के करने गई पुलिस पर उसके परिवार के सदस्यों ने हमला कर दिया। इस दौरान हुई धक्का मुक्की में दरोगा की टी-शर्ट फट गई और दो महिला पुलिस कर्मियों को चोट आई है।
जानकारी के अनुसार शुक्रवार को दरोगा देवेंद्र सामंत महिला पुलिस कर्मियों के साथ कुमाऊं कालोनी कचनाल गाजी निवासी नन्ही पत्नी शेर मोहम्मद के घर वारंट की तालीम करनी गई थी। महिला को गिरफ्तार करने के दौरान उसने विरोध करते हुए अपनी बेटी नगीना को बुला लिया। नगीना का शोर सनकर उसके परिवार वाले भी आ गए। इस दौरान जब पुलिस वाले वारंटी महिला को गिरफ्तार करके ले जा रहे थे तो महिला के परिवार वालों ने पुलिस के वाहन को घेर दिया और पुलिस कर्मियों के साथ धक्का मुक्की करते हुए महिलाओं को छुड़ाने का प्रयास किया। इस धक्का मुक्की में दरोगा सामंत की टी-शर्ट शर्ट फट गई तथा दो महिला पुलिस कर्मियों को चोट भी आई है। सूचना पर कोतवाली से अतिरिक्त पुलिस बल मौके पर पहुंच गया। इसके बाद पुलिस टीम ने भीड़ को हटाकर महिला को गिरफ्तार कर थाने ले आई। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
