हल्द्वानी: कारोबारियों पर जानलेवा हमला, एक की हालत गंभीर

Spread the love

हल्द्वानी। सोमवार रात ट्रांसपोर्ट नगर क्षेत्र में कैटरिंग कारोबारियों पर अज्ञात बदमाशों ने गोली चला दी। इस वारदात में एक कारोबारी को गोली लग गई, जबकि दो कारोबारियों को ईंट-पत्थरों से मारकर घायल कर दिया। घायलों के अनुसार बदमाश उन्हें मरा समझकर भाग गए। पुलिस ने आरोपियों की धरपकड़ को टीमें लगाई हैं।

ट्रांसपोर्ट नगर चौकी क्षेत्र में सोमवार को रात करीब आठ बजे कैटरिंग कारोबारी गणेश दरम्वाल, हरीश मेहरा, नीरज भगत और भाष्कर बोहरा निवासी चांदनी चौक, घुड़दौड़ा कार से मुखानी की ओर जा रहे थे। इस दौरान दो बाइक सवार बदमाशों ने बिरला स्कूल के उनकी कार को रोक लिया। एक हवाई फायर करने के बाद बदमाश ने भाष्कर बोहरा को दो गोलियां मार दी, जो उनके पेट और घुटने पर लगी। इस बीच वहां 20 से 25 बदमाश वहां और आ गए। उन्होंने कार पर लाठी-डंडों से हमला कर शीशे तोड़ दिया। नीरज, हरीश और गणेश पर भी ईंट-पत्थरों से जानलेवा हमला कर दिया। इसी बीच नीरज किसी तरह जान बचाकर भाग निकला। गोली चलने की आवाज सुनकर लोगों ने पुलिस को सूचना दी। घायलों को सुशीला तिवारी चिकित्सालय में लाया गया, जहां गंभीर हालत होने पर भाष्कर को रेफर कर दिया। 

पुलिस के अनुसार प्रथमदृष्टया मामला रंजिश का लग रहा है। ये संभावना जताई जा रही है कि बदमाशों को पता था कि कारोबारी इसी रास्ते से जाने वाले हैं, जिसके बाद उन्होंने पूरी प्लानिंग के साथ वारदात को अंजाम दिया। फिलहाल पुलिस ने बदमाशों की गिरफ्तारी को तीन टीमों का गठन कर दिया है। आरोपियों की तलाश में जुट गई है। सीसीटीवी खंगालने के साथ ही आसपास के लोगों की मदद ली जा रही है।